सिलीगुड़ी,14 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज में आज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने किया। शिविर में छह सौ लोगों को टीकाकरण किया जायेगा।
इस दौरान गौतम देव ने कहा कि दो कॉलेज में टीकाकरण शिविर लग चुका है। जिनमें सिलीगुड़ी महिला कॉलेज भी शामिल है। हालांकि महिला कॉलेज एक दिन और टीकाकरण शिविर आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी कॉलेजों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया गया है।