सिलीगुड़ी, 14 अक्टूबर(नि.सं.)। कोरोना वायरस अब सिलीगुड़ी कोर्ट तक पहुंच गई है। तीन अलग-अलग कोर्ट के कर्मी कोरोना संक्रमित हुए है। जिस वजह से सिलीगुड़ी कोर्ट को 8 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
आगामी 19 अक्टूबर तक फास्ट ट्रैक, एडिशनल जिला फर्स्ट एवं सिविल जूनियर डिवीजन कोर्ट पूरी तरह से बंद रहेगी। वहीं, एसीजीएम व अन्य कोर्ट खुली रहेगी। कोर्ट के कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए बार एसोसिएशन के सचिव युसूफ अली ने कहा कि सुरक्षा दृष्टिकोण से जिला अदालत के न्यायाधीश की तरफ से एक निर्देशिका जारी कर 19 अक्टूबर तक सिलीगुड़ी कोर्ट को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि फॉस्ट ट्रैक, एडिशनल जिला फर्स्ट एवं सिविल जुनियर डिवीजन कोर्ट में 19 अक्टूबर तक कोई कामकाज नहीं होगी। लेकिन बाकि सभी कोर्ट खुले रहेंगे।