सिलीगुड़ी, 29 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की साइबर विभाग की टीम को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। साइबर विभाग की टीम ने ऑनलाइन ठगी का पांच लाख रुपये को रिकवर करने में सफल हुई है। जानकारी मिली है कि गत 6 मई को सिलीगुड़ी कोर्ट के वकील बुबाई साहा के पिता के बैंक अकाउंट से अचानक पांच लाख रुपये गायब हो गया था। इसके बाद बुबाई साहा ने बैंक प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही सात मई को इस घटना की शिकायत वे सिलीगुड़ी साइबर विभाग में किया। शिकायत मिलने के बाद साइबर विभाग ने गंभीरता के साथ जांच शुरू किया।
जिसके बाद साइबर विभाग की टीम ने इस ऑनलाइन ठगी को क्रैक करने में सफल हुई। यह ठगी कैसे हुई, उस तक पहुंच गई। इसके बाद ठगी का पांच लाख रुपये को रिकवर कर लिया। यह काफी असंभव काम था, लेकिन सिलीगुड़ी साइबर विभाग की टीम ने बखूबी से इसका निपटारा कर लिया। इस विषय पर बुबाई साहा ने बताया कि उनका पिता बैंक अकाउंट से जो रुपया निकाल रहा था। उसका मैसेज और ओटीपी भी नहीं आ रहा था। इसकी वजह वह समझ पाते उस पहले उनके अकाउंट से पांच लाख रुपया गायब हो गया। साइबर अपराधियों ने पिता के मोबाइल को हैक कर इस्कॉन अंजाम दिया।
जिस तरह साइबर टीम ने काम की है। वह तारीफे काबिल है। वहीं, डीसीपी कुंवर भूषण सिंह ने बताया कि सात मई को साइबर पीएस में पांच लाख रुपये ठगी की शिकायत दर्ज हुई थी। जिसके बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की साइबर टीम ने जांच शुरू किया। इसके बाद टीम ने पूरे केस को क्रैक कर रुपए को रिकवर कर लिया। वहीं, उन्होंने आम लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए कहा है।