सिलीगुड़ी, 18 अप्रैल (नि.सं.)। “फायर सेफ्टी वीक” के तहत सिलीगुड़ी दमकल विभाग के तत्वावधान में और सिलीगुड़ी सूर्यनगर समाजकल्याण संस्था के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बताया गया है कि दकमल विभाग का अग्निशमन सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक चल रहा है।
जिसमें स्कूल, कॉलेज, घरों सहित विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दकमल कर्मियों ने रक्तदान किया।इस दौरान दार्जिलिंग जिला के डिविजनल फायर ऑफिसर दीवान लेप्चा सहित अन्य दमकल अधिकारी उपस्थित थे। इस शिविर में 80 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है। संग्रहित रक्त सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेजा जाएगा।
दार्जिलिंग जिला के डिविजनल फायर ऑफिसर दीवान लेप्चा ने कहा कि आम लोगों की सेवा के लिए साल भर दमकलकर्मी कार्य करते रहते हैं। इस बार उन्होंने रक्तदान शिविर के माध्यम से लोगों की जान बचाने की पहल की है।
