सिलीगुड़ी, 15 नवंबर(नि.सं)। एक बड़ी डकैती की योजना नाकाम कर दी गई है। एनजेपी थाने की पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम विक्रम बर्मन, सुब्रत दे, टोटन मिस्त्री और एकरामुल हक है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात सूर्यसेन कॉलोनी के कैलाश माठ इलाके में कई बदमाश इकट्ठा हुए थे और किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे थे। सूचना मिलने पर एनजेपी थाने की पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की मौजूदगी की भनक लगते ही कुछ बदमाश मौके से भाग गए। लेकिन पुलिस ने चार बदमाशों को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाशों के पास से डकैती में इस्तेमाल किए जाने वाले कई धारदार बरामद किए है। चारों बदमाशों को शनिवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
