सिलीगुड़ी,17 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी ईस्ट बंगाल फैन क्लब की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। आज कंचनजंघा स्टेडियम में उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बताया गया है कि मयनागुड़ी में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए खून की जरूरत है।
लेकिन सिलीगुड़ी जिला अस्पताल और उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की किल्लत देखी जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में संग्रहित रक्त को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल और उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा जाएगा।
सिलीगुड़ी ईस्ट बंगाल फैन क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष मदन भट्टाचार्य ने कहा कि हर साल हम सिलीगुड़ी ईस्ट बंगाल फैन क्लब की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं।