सिलीगुड़ी, 29 मई (नि.सं.)। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने कई पहल की हैं। आज सिलीगुड़ी ईस्ट बंगाल फैन क्लब की ओर से सिलीगुड़ी के विभिन्न ट्रैफिक बूथों को सैनिटाइज किया गया।
बताया गया है कि आज हाशमी चौक, जलपाईमोड़, पानीटंकी मोड़, जंक्शन ट्रैफिक बूथ समेत सिलीगुड़ी थाने को सैनिटाइज किया गया। सिलीगुड़ी ईस्ट बंगाल फैन क्लब के सह सचिव स्वस्तिक साहा ने कहा कि इससे पहले फुटबॉल कोचिंग सेंटरों को सैनिटाइज किया गया था।