सिलीगुड़ी,15 दिसंबर (नि.स.)। सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाइपास में एक और सड़क दुर्घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि ईस्टर्न बाइपास संलग्न देवीनगर इलाके में अनियंत्रित होकर एक ट्रक एक दुकान में घुस गया। ट्रक के नीचे दबने से कई बाइक, स्कूटी, साइकिल और वैन क्षतिग्रस्त हुए है।
हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार आज दुकान में कुछ लोग खड़े थे। तभी एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया। इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को हटाया कर वाहनों को बरामद किया गया।पुलिस ने घातक ट्रक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में सनोजीत मोदक नामक एक व्यक्ति ने कहा कि मैं दुकान पर सामान खरीदने आया था। तभी यह दुघर्टना घटी। मेरे स्कूटी के साथ-साथ खरीदे गए सामान को भी नुकसान पहुंचा है।
वहीं, स्थानीय ग्राम पंचायत मिठू सरकार ने कहा कि ऐसी दुर्घटनाएं अक्सर हो रही हैं। हम प्रशासन से वाहनों की गति कम करने के उपाय करने को कहेंगे।