सिलीगुड़ी, 30 जुलाई (नि.सं.)। मेयर के फोटो के साथ पार्षदों को मैसेज कर रुपया मांगने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत साइबर क्राइम और थाने में दर्ज कराई गई है।
बताया जा रहा है कि मेयर गौतम देव के नाम पर जालसाज विभिन्न वार्डों के पार्षदों से रुपये मांग रहे हैं। व्हाट्सएप नंबर से पहले मैसेज भेजे जाते हैं। मैसेज का रिप्लाई करने के बाद अलग-अलग बहाने से रूपये की मांग की जाती है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस, सीपीएम, भाजपा व तृणमूल के पार्षदों को मेसेज भेजा गया है। मंगलवार को बोर्ड बैठक में यह मामला उठाया गया। इसकी जानकारी भाजपा पार्षद शालिनी डालमिया ने दी। यहां तक की सभी पार्षदों का एक ही आरोप हैं।
इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि मेरे फोटो का इस्तेमाल कर रुपये मांगे गए हैं। मामले की जानकारी होने पर साइबर क्राइम समेत थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी में नया फर्जीवाड़ा, मेयर के नाम का इस्तेमाल कर पार्षदों को मैसेज कर मांगे गए रुपया
30
Jul
Jul