सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 35 अंतर्गत एनजेपी आईओसी रोड से सटे जनतापाड़ा इलाके में एक घर में आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात अचानक घर के अंदर से धुआं निकलता दिखाई दिया। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। खबर मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग की तीव्रता बढ़ने पर बाद में दो और दमकल इंजन बुलाए गए, जिन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में लंबे समय से बिजली कनेक्शन के रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है। हालांकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए दमकल विभाग और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
