सिलीगुड़ी, 5 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के दागापुर स्थित एक वीरान खंडर में 12-14 बदमाशों का एक गिरोह डकैती की योजना तैयार करने के लिए इकट्ठा हुए थे। यह गिरोह सिलीगुड़ी में सोने की दुकान, एटीएम और घरों में बंदूक और धारदार हथियार के दम पर डकैती करने के फिराक में थे, लेकिन इसकी भनक लगते ही प्रधान नगर थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने बीती देर रात अभियान चलते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हालंकि कई बदमाश भागने में सफल रहे।
आरोपियों में गयेरकाटा निवासी फ्रांसिस किसपोट्टा(31), बीड़पाड़ा का अभिषेक उरांव (19), अलीपूरद्वार का गौतम महतो (30), सिलीगुड़ी के गुरूंग बस्ती का रहने वाला अमित सिंह (19) और कर्शियांग का निवासी सुरेश खाती (27) शामिल है। इनके पास से पुलिस ने एक ऑटो मेटिक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, चार धारदार खुखर्री सहित कुछ अन्य हथियार बरामद किया गया। बता दे कि पुलिस की तत्परता से शहर में एक बड़ी आपराधिक घटना टली। आज सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।