सिलीगुड़ी,18 अगस्त (नि.सं.)। फूलबाड़ी – 2 नंबर अंचल अंतर्गत कंचन बाड़ी इलाके में मंगलवार को जमीन की चारदीवारी को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद मामले में एनजेपी थाना पुलिस ने देर रात एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम उपेन राय है। गौरतलब है कि कंचनबाड़ी इलाके के निवासी सहदेव राय मंगलवार को अपने घर के चारदीवारी पर काम करने गये थे।
तभी आरोप है कि पड़ोसी ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उन्हें बचाने के दौरान एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया था। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सहदेव राय को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
वहीं, इस मामले में सहदेव राय के परिवार के तरफ से पांच लोगों के खिलाफ एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी थी। इसी दर्ज मामले के बाद पांच में से एक आरोपी को बीती रात एनजेपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। वहीं, इस मामले में जुड़े और लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।