सिलीगुड़ी,13 नवंबर(नि.सं)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रधान नगर थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने सब्जी की आड़ में हो रही गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में अभियान चलाकर एक युवक को 32 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सब्जियों से भरे बैग के अंदर गांजा छिपाकर कोलकाता में तस्करी की योजना थी
पुलिस ने दो बैग से पांच पैकेट गांजा बरामद किया है। जिसका वजन करीब 32 किलो है। प्रधान नगर थाना के आईसी वासुदेव सरकार की मौजूदगी में आरोपी शशि कर को गिरफ्तार किया गया है। वह सिलीगुड़ी के बाघाजतिन कॉलोनी का निवासी है।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी कुचबिहार से गांजा लेकर कोलकाता भेजने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
