सिलीगुड़ी,20अप्रैल (नि.सं.)।सिलीगुड़ी घोगोमाली उच्च विद्यालय 23 जनवरी 2026 को अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए जा रहा है। स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न समारोह इस वर्ष 23 जनवरी से शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में आज एक चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज की चित्रांकन प्रतियोगिता में 600 से अधिक छात्र उपस्थित थे।