सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)।सिलीगुड़ी घोगोमाली उच्च विद्यालय 23 जनवरी 2026 को 50 साल पूरे करने जा रहा है। इसलिए इस साल 23 जनवरी से स्वर्ण जयंती कार्यक्रम शुरू हो रहा है। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने मंगलवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है।
स्वर्ण जयंती उत्सव इस वर्ष 23 जनवरी को सुबह 8 बजे रंगारंग शोभायात्रा के साथ शुरू होगा। इसके बाद हर महीने एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्वर्ण जयंती उत्सव अगले वर्ष 23 जनवरी को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जायेगा।