सिलीगुड़ी,16 जनवरी (नि.सं.)। वेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित सिधु-भानु गोल्ड कप सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में शुरू हो गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को दीप प्रज्ज्वलित व राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया। प्रथम वर्ष सिधु-भानु गोल्ड कप में पहाड़ से लेकर जंगलमहल तक के कुल 46 ब्लॉक व 7 जिले की टीमों ने भाग लिया है। शुरुआती चरण में दिन-रात 3-3 खेल खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता के शेष खेल तराई तारापद आर्दश विद्यापीठ के मैदान पर आयोजित किए जाएंगे। खेल के पहले दिन सिलीगुड़ी और कार्शियांग जिले की टीमों ने भाग लिया। इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि खेल के माध्यम से नई पीढ़ी के छात्रों के बीच एकता का संदेश देने के लिए सिधु-भानु गोल्ड कप की शुरुआत हुई है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में सिधु-भानु गोल्ड कप शुरू
16
Jan
Jan