सिलीगुड़ी, 27 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी बृहत्तर खुजरा व्यवसायी समिति और सिलीगुड़ी नगर निगम की तरफ से बुधवार को वार्ड नंबर 39 के हैदरपाड़ा स्पोर्टिंग क्लब में एक शिविर के माध्यम से व्यवसायियों को निशुल्क कोरोना बूस्टर का खुराक दिया गया। इस दिन कुल 500 लोगों को कोरोना बूस्टर का खुराक दिया गया।
सिलीगुड़ी हैदरपाड़ा व्यवसायी समिति के सचिव निमाई पाल ने कहा की दुर्गा पूजा में महज कुछ दिन रहा गए है। जिस वजह से बूस्टर डोज लेने पर संक्रमित होने की संभावना कम हो जाएगी। हैदरपाड़ा व्यवसायी समिति के सदस्यों के अलावा आम लोगों को भी इस शिविर के माध्यम से बूस्टर डोज दिए गए है।