सिलीगुड़ी, 13 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी उच्च बालिका विद्यालय के 75 साल पूरे होने के अवसर पर पूर्व छात्रों ने एक अनूठी पहल की है। कोरोना परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्य शुरू किए हैं। सिलीगुड़ी उच्च बालिका विद्यालय के पूर्व छात्रों ने विद्यालय की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 जरूरतमंद लोगों में खाद्य सामग्रियां वितरित की है।
मधुपा सरकार नामक एक पूर्व छात्रा ने कहा कि उन्होंने लगभग 25 लोगों के साथ मिलकर यह पहल की है। इनमें देवकी कुंडू, शाश्वती दासगुप्त, प्रगति कर सेनगुप्त, संयुक्ता बसु, चंद्रतपा दास समेत कई अन्य पूर्व विद्यार्थी शामिल है। वे लोग स्कूल से बहुत प्यार करते है, इस लिये उन्होंने व्यक्तिगत रूप से यह पहल है। वर्तमान में वे सभी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत है।
उन्होंने इस सामाजिक सेवा कार्यक्रम को स्कूल के प्रति प्रेम और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना से शुरू किया है। इतना ही नहीं उन्होंने एक स्वयंसेवी संगठन को दस हजार रुपये का चेक भी सौंपा है। साथ ही उन्होंने एक अन्य संस्था को ऑक्सीजन सिलेंडर और निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा के लिए दस हजार रुपये भी प्रदान किए हैं।
वे इस कार्यक्रम को अपनी पहल पर और अपने खर्च पर कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस समय रक्त की किल्लत देखी जा रही है और रक्त की किल्लत को दूर करने के लिये वे लोग जल्द ही एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन करने जा रहे हैं।