सिलीगुड़ी,17 अप्रैल (नि. सं.)।सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल के बूथ संख्या 142 (ए) में ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का आरोप उठे है। वहां के मतदाताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी है। उनका कहना है कि वे लोग तृणमूल कांग्रेस को वोट दे रहे है ,लेकिन उनका वोट अन्य राजनीतिक दलों को जा रहा है। वहीं, घटना ही जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी विधानसभा से तृणमूल उम्मीदवार ओम प्रकाश मिश्रा मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बूथ के अंदर जाकर मतदान कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की। हालांकि, उन्हें बताया गया कि यहां सब कुछ ठीक है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। उधर, मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे मतदाताओं ने कहा कि इस बूथ में मतदान रोका जाए। यहां मतदान ठीक से नहीं हो रही है। दूसरी ओर, इस घटना के बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने विरोध -प्रदर्शन किया।
घटना की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची है और स्थिति पर नजर बनाई हुई है।