सिलीगुड़ी,30 अप्रैल (नि.सं.)। मेयर गौतम देव ने खालपाड़ा में सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल फॉर गर्ल्स के नवनिर्मित कक्षाओं, विश्रामागार और शौचालय का उद्घाटन किया। बताया गया है कि उत्तरबंग हिंदी भाषी समाज एवं एक निजी संस्था के तत्वावधान में स्कूल के बुनियादी ढांचे को विकसित करने की योजना की थी।
इसी के मद्देनजर लगभग 40 लाख रुपये की लागत से सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल फॉर गर्ल्स के विभिन्न कार्य किये गये हैं। आज मेयर गौतम देव ने कक्षाओं, शौचालय और विश्रामागार का उद्घाटन किया।
इस संबंध में उत्तरबंग हिंदी भाषी समाज के अध्यक्ष संजय तिब्रूअल ने कहा कि इस पुराने स्कूल का बुनियादी ढांचा काफी जर्जर हो चुका था। इसलिए इस स्कूल को नया रूप देने के लिए यह योजना बनाई गई है। जल्द ही सारे काम पूरे कर लिए जाएंगे।