सिलीगुड़ी, 21दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में एक बड़ी घटना घटी। अस्पताल के वार्ड के शौचालय में एक मरीज ने फांसी लगाकर जान दे दी। इससे अस्पताल में आफता-तफरी मच गई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय सरजीत चक्रवर्ती के रूप में हुई है। वह एनजेपी के भालोबासा मोड़ इलाके के निवासी थे।
बताया गया है कि सरजीत चक्रवर्ती को 18 दिसंबर को पेट दर्द के चलते अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसके बाद परिवार वालों उन्हें अस्पताल में देखने भी आते थे। लेकिन सोमवार देर रात को वार्ड के शौचालय से उनका फंदे से लटकता शव बरामद किया गया। आज सुबह परिवार वालों को घटना की खबर मिली।
परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मौत की सूचना नहीं दी गई। मृतक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे। पारिवारिक अशांति के कारण वह मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। शौचालय की खिड़की से उनका लटकता शव बरामद किया गया।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।