सिलीगुड़ी, 9 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा स्थित एक मॉल में आयोजित मैंगो फेस्टिवल में इस बार बेहद खास आम देखने को मिल रहे है। एक ऐसा आम जो अपने दाम के कारण काफी सुर्खियों में है। जिसकी कीमत सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
दरअसल राज्य के अलग-अलग जगहों में यह आम 10 हजार से तीस हजार रुपये में बिक रही है। वहीं, सिलीगुड़ी में इस आम की किमत एक से दो हजार रुपये है। इस आम को मियाजाकी और एग ऑफ सन यानी सूर्य का अंडा भी कहा जाता है। यह आम अपने रंग और दाम से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। लोग जिज्ञासा के साथ इस जापानी मियाजाकी आम के बारे जानकारी हासिल कर रहे है।सिलीगुड़ी में चार वर्षो के बाद 7 वां गीतांजलि मैंगो फेस्टिवल आज से शुरू हो गया है। इस फेस्टिवल में कुल 250 अलग-अलग आम के स्टॉल लगे है। इनमें से विदेशी जापानी मियाजाकी आम लोगों को अपने तरफ काफी आकर्षित कर रही है। बीरभूम के शौकत हुसैन नामक एक किसान इस मियाजाकी आम को लेकर इस फेस्टिवल में पहुंचे है।
उन्होंने कुल 10 पीस जापानी मियाजाकी आम लाए है। बताया गया है कि इस मैंगो फेस्टिवल में यह आम फिलहाल एक से दो हजार रूपये पीस में बिक्री हो रही है। अगर इसकी मांग बढ़ती है, तो फिर इसका ऑक्सन भी होगा। जापानी मियाजाकी आम उत्पादन करने वाले बीरभूम के किसान शौकत हुसैन ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले उन्होंने विदेशी जापानी मियाजाकी आम के 5 पेड़ लगाये थे। जिसमें से एक पेड़ में इस बार कुल 38 आम हुए है।
उन्होंने कहा कि बीरभूम में यह आम ऑक्सन में दस हजार रूपये पीस में बिक्री हुई है। इधर, मैंगो फेस्टिवल आयोजित करने वाले संस्था के तरफ से डॉक्टर समरेंद्रनाथ खाड़ा ने कहा इस मैंगो फेस्टिवल में जापानी मियाजाकी आम लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र है। उत्पादन काम होने के चलते यह आम हजारों रूपये पीस में बिक्री हो रही है। इस आम का रंग काफी खूबसूरत है। यह आम स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।