सिलीगुड़ी, 20 मई (नि.सं.)। लॉकडाउन में पिछले 58 दिनों से जरूरतमंदों की सेवा में सिलीगुड़ी इंड स्माइल सोशल वेलफेयर सोसाइटी जुटी हुई है। इसी क्रम में आज सिलीगुड़ी के फाड़ाबाड़ी इलाके के करीबन 2500 जरूरतमंदों को तैयार भोजन खिलाया गया है।
वहीं, कुछ जरूरतमंद परिवारों को चावल, दाल, सब्जी खाद्य सामग्रियां भी दी गयी। सिलीगुड़ी इंड स्माइल सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजू दे ने बताया कि उन लोगों की संस्था पिछले 58 दिनों से जरूरतमंदों की सहायता कर रही है। शहर के बंद पड़ी चाय बगानों के साथ-साथ ग्रामीणों इलाके के जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्रियां बांटी जा रही है।