सिलीगुड़ी,16 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में 17 फरवरी से ‘कीर्तन मेला’-2024 का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगी। पहली बार सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर में कीर्तन मेला आयोजित होने जा रहा है। इससे पहले मायापुर सहित देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों में कीर्तन मेला आयोजित किया जाता था। हालांकि, इस वर्ष इस्कॉन मंदिर अधिकारी सिलीगुड़ी के लोगों को यह कीर्तन मेला एक उपहार के रूप में दे रहे है। देश ही नहीं बल्कि प्रसिद्ध कृष्ण भक्त कीर्तनिया सभी एक साथ आकर सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में तीन दिनों तक कीर्तन करेंगे।
सिलीगुड़ी में इस्कॉन मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी नमकृष्ण दास ने कहा कि सिलीगुड़ी में इस्कॉन मंदिर में तीन दिनों तक कीर्तन मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला मुख्य मंदिर के सामने लगेगा। जहां हजारों श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था किया गया है। इसके अलावा कीर्तन मेले को बाहर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाने की भी व्यवस्था की गई है।