सिलीगुड़ी,4 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर में चोरी की घटना की जांच के लिए आज फोरेंसिक टीम पहुंची है। आपको बता दें कि 29 अप्रैल की रात सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर में दुस्साहसिक चोरी की घटना घटी थी। एक चोर ने मंदिर परिसर में स्थित तीन दान पेटियों को तोड़कर नकदी चोरी कर फरार हो गया था। अगले दिन यानी 30 अप्रैल की सुबह घटना के प्रकाश में आने के बाद इस्कॉन प्रबंधन ने भक्तिनगर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और त्वरित कार्रवाई करते हुए घोघोमाली इलाके के निवासी सम्राट दास नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के पास से चोरी की गई 56,640 रूपए भी बरामद किया गया। वहीं,आज घटना की आगे की जांच के लिए फोरेंसिक टीम इस्कॉन मंदिर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल से विभिन्न तथ्य और जानकारी एकत्र की। मंदिर प्रबंधन की ओर से नाम कृष्ण दास ने घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि मंदिर में हुई चोरी की घटना के जांच के लिए आज फॉरेसंकि टीम आई हैं। भक्ति नगर थाने पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है।फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञ पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।