सिलीगुड़ी, 8 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर कमिटी की तरफ से एक नई पहल शुरू की गई है। इस महामारी के दौर में दिखा जा रहा है कि बहुत से लोग प्रतिदिन कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। वर्तमान समय में यह भी देखा जा रहा है कि एक परिवार के सभी लोग संक्रमित हो गए हैं। ऐसे परिवारों को भोजन की समस्या हो रही है। इसके मद्देनजर इस्कॉन मंदिर कमिटी ने एक नई पहल की है।
जिसके तहत इस्कॉन मंदिर कमिटी जरूरतमंद परिवार को निःशुल्क भोजन वितरित करेगी। आज से ही यह परिसेवा शुरू की गयी। आज सिलीगुड़ी के 50 जरूरतमंद परिवार ने इस्कॉन मंदिर कमिटी को भोजन की समस्या के बारे में बताया। इसके बाद मदिंर कमिटी ने आज उक्त 50 जरूरतमंद परिवार को एक वक्त का खाना पहुंचाया।
इस्कॉन के जनसंपर्क अधिकारी नाम कृष्ण दास ने कहा कि वर्तमान समय में बहुत से लोग कोरोना संक्रमित हो रहे है। ऐसी भी खबरें आ रही है कि एक परिवार के दो तीन लोग कोरोना संक्रमित हो रहे है। उन परिवारों को भोजन की समस्या हो रही है। कोरोना संक्रमित परिवार को भोजन नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या को देखते हुए इस्कॉन मंदिर कमिटी फिलहाल ऐसे जरूरतमंद परिवारों को एक समय का भोजन पहुंचायेंगी।