सिलीगुड़ी, 30 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी ईस्टर्न बाइर्पास के आशीघर मोड़ पर दुर्घटना में एक छात्रा घायल हो गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। बताया गया है कि आशीघर मोड़ इलाके में एक लॉरी टर्न कर रही थी। तभी सड़क पर कई बिजली और केबल के तारों का ऊंचाई कम होने के कारण वाहन के हुक में तार फंस गई। जिससे वहां के दो ट्रैफिक सिग्नल लैम्पपोस्ट टूटकर जमीन पर गिर गए।
एक और लैम्पपोस्ट झुक गया और कई तार सड़क पर गिर गए। इस दौरान उक्त इलाके से जा रही एक छात्रा पर तार गिर गया। जिसके वह घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेजा गया।
वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने क्षोभ प्रकट किया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही आशीघर चौकी के पुलिस व ट्रैफिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क पर बहुत सारे तारें है। कुछ तार बहुत नीचे लटकने के कारण आज यह दुर्घटना की है।