सिलीगुड़ी, 3 मई (हि.स.)। सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास में मंगलवार की रात एक और दुर्घटना हुआ है। जहां एक लॉरी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार की रात आशीघर से जलेश्वरी जाने वाले रास्ते के कानकाटा मोड़ के पास हुई है। घटना के बाद लॉरी चालक मौके से फरार हो गया। इधर, घटना से इलाके के कई घरों में टीवी और बिजली के मीटर खराब हो गए है। घटना के बाद आशीघर चौकी की पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई। सूचना पर बिजली विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में क्रेन की मदद से बिजली के पोल को हटाकर लॉरी को रेस्क्यू किया गया।
इस संबंध में स्थानीय पंचायत मिठू सरकार ने कहा कि स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण बार – बार यह हादसा हो रहा है। मामले की सूचना इलाके के विधायक को दी जाएगी। दूसरी तरफ, आशीघर चौकी की पुलिस ने पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।