सिलीगुड़ी, 6 सितंबर (नि.सं.)। आज सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास विभाग कार्यालय में ई-पेमेंट गेटवे एसजेडीए सेवा का उद्घाटन किया गया। इस सेवा का औपचारिक उद्घाटन एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती,वाइस चेयरमैन दिलीप दुगार, एसजेडीए के सदस्य गौतम गोस्वामी, काजल घोष, रंजन शील शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने किया।
बताया गया है नागरिकों को भूमि कर,लाइसेंस, लाइसेंस शुल्क सहित विभिन्न मामलों में शुल्क जमा करने के लिए एसजेडीए कार्यालय जाना पड़ता था। हालांकि, अब से वे इसे विभिन्न ऑनलाइन पेमेंट ऐप और डेबिट कार्ड के माध्यम से घर बैठे जमा कर सकते हैं।पूरी तरह से पेपरलेस काम सुरक्षित तरीके से होगा। साथ ही आज आम लोगों के लिए हेल्प डेस्क का भी शुभारंभ किया गया।
इस संबंध में एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि डिजिटल एसजेडीए सेवा आज से शुरू हो गई है। पहली बार सभी लोगों को ई-पेमेंट माध्यम से सेवा दी जाएगी। लोग घर बैठे विभिन्न ऐप के माध्यम से पैसे जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन मेंं सभी जानकारी सुरक्षित रखा जायेगा।