सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, परिवार से मिले विधायक

राजगंज,17दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर राधारबाड़ी संलग्न इलाके में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है। राजगंज के विधायक खगेश्वर राय आज दोनों मृत युवकों के परिवार वालों से मिलनेपहुंचे।


ज्ञात हो कि सोमवार रात को तीन युवक काम खत्म कर एक बाइक से घर लौट रहे थे। तभी सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर राधारबाड़ी संलग्न इलाके में बाइक की एक मालवाहक वाहन से टकर हो गई। जिससे राजगंज के फाटापुकुर के आश्रम पाड़ा के निवासी ऋषिकेश बर्मन, मृण्मय बर्मन और लक्षण बर्मन नामक तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने ऋषिकेश और मृण्मय को मृत घोषित कर दिया। घायल युवक का इलाज चल रहा है। दोनों युवकों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बेहाल हो गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह विधायक खगेश्वर राय दोनों मृत युवकों के परिजनों से मिलने पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने घायल लक्ष्मण बर्मन के परिवार से भी मुलाकात की। विधायक के अलावा तृणमूल कांग्रेस के राजगंज ब्लॉक अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी और पानीकौरी ग्राम पंचायत की प्रधान पापिया सरकार भी उपस्थित थी। विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। काम से घर जाते समय दो युवकों की मौत हो गई और एक का इलाज चल रहा है। आज मैं उन युवकों के परिवार से मिलने आया हूं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *