सिलीगुड़ी, 15 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर में पीने के पानी की समस्या है। इस गर्मी ने शहरवासी पानी की कमी से जूझ रहे हैं। कहीं लंबी लाइन है तो कहीं पानी की संकट है। ऐसे में शहर के 5, 10, 20, 23, 24 और 28 वार्ड में पानी की बर्बादी की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है।
शहर के विभिन्न हिस्सों में पानी के नल में टैप नहीं होने से पानी लगातार बर्बाद हो रहा है। कई बार नल का टैप लगाया गया है लेकिन कभी चोरी तो कभी कोई तोड़ दे रहा है।
इस संबंध में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने कहा कि नल का टैप ठीक कर रहे हैं। फिर भी कोई इसे तोड़ रहा है। इसलिए उन्होंने नागरिकों से जागरूक रहने का आग्रह किया है।
दूसरी ओर, सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष ने कहा कि आये दिन नलों की टैप चोरी हो रही है। परिणामस्वरूप, पानी का एक बड़ा हिस्सा प्रतिदिन बर्बाद हो जाता है। जगह-जगह नई तकनीकों से पानी की बर्बादी रोकी जा रही है। अगर मेयर गौतम देव इस संबंध में हमसे मदद मांगेंगे तो हम मदद करेंगे।
गौरतलब है कि सिलीगुड़ी नगर निगम पानी की समस्या को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और पानी के टैंकर और पानी के पाउच से समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।