सिलीगुड़ी,17 अक्टूबर (नि.सं.)।सिलीगुड़ी जिला अस्पताल से एक नवजात का शव गायब होने का मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर घटना की जानकारी होते ही जिला अस्पताल में सनसनी फैल गई।
बताया गया है कि बुधवार को 4 नंबर वार्ड के ग्वालापट्टी की निवासी रिया गुप्ता नामक एक गर्भवती महिला को उसके परिजन सिलीगुड़ी जिला अस्पताल लेकर आए थे। अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने कहा कि बच्चा गर्भ में ही मर गया। बाद में बुधवार रात को ही रिया गुप्ता नामक महिला ने मृत बेटे को जन्म दिया। अस्पताल की ओर से उसके परिजनों को सूचित किया कि वे चार घंटे बाद नवजात का शव घर ले जा सकते है। लेकिन बच्चे के घर के लोगों ने कहा कि वे गुरुवार की सुबह नवजात का शव अस्पताल से ले जायेंगे। इसके बाद परिवार के सदस्य आज सुबह अस्पताल में बच्चे का शव लेने पहुंचे और नवजात का शव के लिए अस्पताल परिसर में काफी देर तक इंतजार कर रहे थे।
आरोप है कि दोपहर होने के बावजूद बच्चे का शव उन्हें नहीं सौंपा गया। काफी इंतजार के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा बच्चे के परिजनों को सूचित किया गया कि नवजात का शव नहीं मिल रहा है। इस घटना के बाद सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में व्यापक तनाव का माहौल देखा गया। मृत नवजात के परिजनों ने अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठाए।
वही, अस्पताल अधीक्षक अमित दत्त ने कहा कि घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है और उस समय ड्यूटी पर मौजूद सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना पाकर सिलीगुड़ी थाने की पुलिस जिला अस्पताल में पहुंची है।