सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में अज्ञात बुखार से भर्ती कई शिशु, अस्पताल पहुंचे विधायक शंकर घोष 

सिलीगुड़ी,16 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में कई शिशु को अज्ञात बुखार के साथ भर्ती कराया गया। सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष ने गुरुवार को अस्पताल में शिशु विभाग का दौरा किया और शिशु की माताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने सुपर प्रदीप्तो भट्टाचार्य से मुलाकात करते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी सौंपा।


पिछले कुछ दिनों में, उत्तर बंगाल के कई जिलों में कई शिशु अज्ञात बुखार से पीड़ित है। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती शिशु की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। शिशु के माता-पिता चिंता से रातों की नींद उड़ी हुई है। केवल दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में, बुखार, सर्दी और खांसी से पीड़ित शिशुओं की संख्या बढ़ रही है और उत्तर बंगाल के जिलों में दहशत बढ़ रही है। बच्चों में इस तरह के संक्रमण को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग में भी चिंता बढ़ती जा रही है।

इसी वजह से सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने गुरुवार को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल का दौरा किया। इस दिन उन्होंने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के सुपर प्रदीप्तो भट्टाचार्य से शिष्टाचार रूप में मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के सुपर को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी सौंपे।  इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल के शिशु विभाग का दौरा किया।


विधायक शंकर घोष ने कहा, ”मैं जिला अस्पताल के सुपर के पास शिशुओं का हाल जानने पंहुचा था।  इसके बाद मैं जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से बात करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *