सिलीगुड़ी, 7जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के डीएनबी सेमिनार हॉल में रोगी कल्याण समिति की एक बैठक आयोजित की गयी।बैठक में रोगी कल्याण समिति के राज्य सरकारी प्रतिनिधि गौतम देव, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अधीक्षक, सिलीगुड़ी के महकमाशासक, सीएमओएच समेत अन्य लोग उपस्थित थे। बताया गया है कि सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में कई नये विभाग और आधुनिकीकरण पर चर्चा की गयी।
इस मौके पर गौतम देव ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए ई-पोर्टल चालु किया जाएगा। साथ ही अस्पताल में माताओं और बच्चों के लिए एक इकाई स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों पर जल्द ही काम किया जाएगा।