सिलीगुड़ी, 30 जनवरी (नि.सं.)। हर साल की तरह इस साल भी सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है। हर साल क्लब कमिटी की ओर से सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है।
आज भी सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में विधि-विधान के साथ सरस्वती देवी की पूजा-अर्चना की गयी। सुबह-सुबह जर्नलिस्ट्स क्लब में सिलीगुड़ी के विभिन्न खेमों के गणमान्य लोग आये थे। सभी ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर पूजा की। वहीं, सभी के लिए प्रसाद खिलाया गया।