सिलीगुड़ी, 26 नवंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी के जंक्शन पत्तीकॉलोनी कवि सुकांता हाई स्कूल की सिल्वर जुबली ईयर के मौके पर एक रंगारंग शोभायात्रा निकाला गया। इस दिन शोभायात्रा को लेकर उत्सव का माहौल था। कुछ स्टूडेंट्स सुभाष चंद्र बोस, तो कुछ महात्मा गांधी, झांसी की रानी, बिरसा मुंडा, भारत माता या किसानों के रूप में शोभायात्रा में शामिल हुए। इसके साथ ही स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाने के लिए सभी पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर भी मौजूद थे।
कवि सुकांता हाई स्कूल के इस शोभायात्रा में कवि सुकांत भट्टाचार्य के जीवन, विचारों और अलग-अलग पहलुओं पर रोशनी डाली गई। शोभायात्रा स्कूल कैंपस से शुरू हुआ, अलग-अलग रास्तों से होते हुए वापस स्कूल पहुंचकर समाप्त हुआ।
शोभायात्रा में स्कूल के हेडमास्टर रिशिम बिस्वास के साथ सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, पार्षद नूरुल इस्लाम, पूर्व पार्षद स्निग्धा हाजरा सहित सम्मानित लोग मौजूद थे।
हेडमास्टर रिशिम बिस्वास ने कहा कि इस शोभायात्रा ने न सिर्फ स्कूल की विरासत और सुकांता की भावना को दिखाया, बल्कि पुराने स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोशिशों से स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए प्रेरणा मिलेगी और उनका हौसला बढ़ेगा।
