सिलीगुड़ी, 26 फरवरी (नि.सं.)। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद सभी हवाई सेवाएं ठप हो गई है। हालांकि भारत से कुछ छात्र देश लौट आए है, लेकिन अब भी भारत के कई छात्र अभी भी फंसे हुए है। इनमें से कुछ छात्र सिलीगुड़ी के है।
हालांकि सिलीगुड़ी से तीन छात्र गुरुवार को देश लौट आए, लेकिन सिलीगुड़ी के दो छात्र अभी भी फंसे हुए है। बताया जा रहा है कि प्रीतम मालाकार के बाद सिलीगुड़ी का एक ओर छात्र विशाल साहा यूक्रेन में फंसा हुआ है। विशाल साहा सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 38 का रहने वाला है। विशाल
यूक्रेन के खार्किव में एमबीबीएस पढ़ाई कर रहा है।
इधर, खार्किव में रूसी सेना के हमले के बाद से विशाल का पूरा परिवार चिंतित है। परिवार के तरफ से बताया गया है कि खार्किव में रुसी सेना के हमले से वे काफी चिंतिति है। मोबाइल नेटवर्क सही नहीं होने की वजह से विशाल के साथ संवाद करने में वे सक्षम नहीं हो पा रहे है। इस लिए परिवार ने सरकार से अपील की है कि बिशाल को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए।
