सिलीगुड़ी,11 अगस्त (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल सरकार के युवा कल्याण एवं खेल विभाग की पहल पर कंचनजंघा स्टेडियम हॉल घर में आज संस्कृति दिवस समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मेयर गौतम देव ने दीप प्रज्वलित कर संस्कृति दिवस समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद छोटे – छोटे बच्चों और अन्य लोगों ने मेयर गौतम देव को राखी बांधा। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।