सिलीगुड़ी,19 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी का सबसे बड़े कच्चे माल का मंडी रेगुलेटेड मार्केट की तस्वीर एक रात में पूरी तरह बदल गई है। पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश से पूरा रेगुलेटेड मार्केट जलमग्न हो गया है। रेगुलेटेड मार्केट जलमग्न होने के कारण आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गया है।
मंडी के दुकानों में बारिश का पानी ढुकने से समान भी भीग कर खराब हो गया है। मार्केट में आवाजाही के लिए श्रमिक और व्यवसायी प्लास्टिक के टब को नौका बनाकर व्यवहार कर रहे है। व्यवसायियों का आरोप है कि निकासी व्यवस्था दुरुस्त न होने की वजह से मार्केट में बारिश का पानी जमा है। इसकी एक वजह मार्केट के नालियों की साफ़ सफाई नियमित तौर पर न होना भी है।
दूसरी तरफ, जलजमाव के कारण सबसे ज्यादा समस्या यहां काम करने वाले मजदूरों को ही हो रही है। बीते रात हुई जोरदार बारिश के कारण पूरा मार्केट जलमग्न होने से उसके घरों तक पानी घुस आया है। जिस वजह से मजदूर रात से जगे है।
जलजमाव रहने के कारण मजदूर भी गंदे पानी में उतरने से कतरा रहे है। मजदूरों का कहना है कि गंदे पानी में उतरने से उन लोगों को विभिन्न तरीके के रोग भी हो सकते है।