सिलीगुड़ी 29 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 11 होटलों में पेइड क्वारेंटाइन सेंटर चालू किया गया है। जिला प्रशासन के साथ एक चर्चा करने के बाद सिलीगुड़ी 11 होटलों में उक्त परिसेवा चालू किया गया है। दूसरे राज्य से आये कोई भी व्यक्ति चाहे तो इन होटलों में कमरा किराए पर ले सकते है।
फिलहाल, होटलों को 40 प्रतिशत किराये कम करने के लिये कहा गया है। सरकारी निर्देशिका में डॉली इन, हेरिटेज होटल, द कंचनजंगा लॉज, होटल सेंट्रल पार्क, होटल स्वस्तिक, होटल स्वस्तिक रेजीडेंसी, होटल हलीडन, होटल माउंटेनव्यू, सचित्र होटल, मैरीयट व आर्य होटल में उक्त पेइड क्वारेंटाइन चालू किया गया है।
प्रशासन की ओर से होटल मालिकों से कहा गया है कि होटल के कर्मचारियों को सभी सुरक्षा के मुताबिक काम करना होगा। क्वारेंटाइन में आये हर बैग को सैनिटाइन करना होगा। कोई लोग क्वारेंटाइन में आये लोगों के संपर्क में न आये इस और भी ध्यान देना पड़ेगा। साथ ही सरकार की ओर से जल्द ही होटल कर्मचारियों को पीपीई किट दी जायेगी।
