सिलीगुड़ी,23 मार्च(नि.सं.)। चुनाव पर नजर रखते हुए भाजपा ने जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू किया। आज सुबह विधायक शंकर घोष ने सिलीगुड़ी के 18 नंबर वार्ड में जनसंपर्क कार्यक्रम किया। बताया गया है कि आज शंकर घोष ने वार्ड में जाकर वार्डवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।
इसके अलावा विधायक ने गांधी मेमोरियल हिंदी स्कूल के सामने वैट और शौचालय को लेकर आवाज उठाई। विधायक शंकर घोष ने कहा कि मैं हर दिन किसी न किसी वार्ड में जाता हूं। आज मैं 18 नंबर में वार्ड आया हूं। इलाके की नालियों की नियमित सफाई नहीं होती है। इसके अलावा इलाके में कई तरह की समस्याएं हैं। उन्होंने मेयर से इन मुद्दों पर गौर करने का अनुरोध किया।