सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर(नि.सं.)।सिलीगुड़ी नगर निगम के 25 नंबर वार्ड अंतर्गत मिलनपल्ली इलाके में एक घर में आग लगने इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि घर का मालिक काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। उस वक्त घर में कोई नहीं था। दोपहर के समय पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलते देखा। इसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई।
खबर मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस बीच घटना की खबर पाकर पार्षद जयंत साहा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घर का मालिक दो दिन से बाहर गया हुआ है। दमकलकर्मियों को दरवाजा तोड़कर घर में घुसना पड़ा है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी।
वहीं दूसरी ओर 6 नंबर वार्ड में एक खाली गोदाम में आग लगने की खबर सामने आई है। मामला बिजली विभाग के को पता चलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। बाद में दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस और दमकल विभाग पूरी घटना की जांच कर रही है।