सिलीगुड़ी,7 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी नगर निगम विभिन्न पहल कर रहा है। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं।
सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने आज शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी के 33 नंबर वार्ड अंतर्गत नवग्राम और लेकटाउन में पौधारोपण किया। मेयर देव ने कहा कि आने वाले दिनों में सिलीगुड़ी नगर निगम के सभी वार्डों में पौधरोपण किया जायेगा।
