सिलीगुड़ी,3 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 6 नंबर वार्ड अंतर्गत एक बंद गोदाम में शुक्रवार रात अचानक आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना के बाद आनन-फानन में इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। घटना की खबर मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
आग की बड़ी लपटों को देखते हुए एसएसबी की टीम को भी बुलाया गया। दमकल और एसएसबी की संयुक्त तत्परता से आग पर देर रात काबू पा लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड पार्षद आलम खान भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्राथमिक अनुमान है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में बंद गोदामों की नियमित जांच की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न घटें। दमकल विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है।