सिलीगुड़ी के आकाश ने ‘फिट यूथ क्लासिक रीबॉर्न’ नेचुरल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

सिलीगुड़ी, 28 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के युवा किसी भी प्रतियोगिता में अपना परचम और दबदबा कायम कर ही लेते है। एक बार फिर सिलीगुड़ी के एक युवक ने इसे साबित कर दिखाया है। कोलकाता में 27 अप्रैल को आयोजित ‘फिट यूथ क्लासिक रीबॉर्न’ नेचुरल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी के आकाश मल्लिक ने गोल्ड जीत कर शहर का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में आकाश मल्लिक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन ऑफ चैंपियंस बने।


आकाश की सफलता से सिलीगुड़ी के साथ ही महानंदा स्पोर्टिंग क्लब के जिम सेंटर के कोच पप्पू राय भी काफी खुश है। जीत के बाद सिलीगुड़ी लौटे आकाश मल्लिक ने कहा कि आर्थिक समस्या के कारण महानंदा स्पोर्टिंग क्लब में साफ सफाई का काम करने आया था, लेकिन वहां के कोच पप्पू राय ने उसे काम करने के साथ ही बॉडी बिल्डिंग की कोचिंग देना शुरू कर दिया। जिसके कारण ही वह आज इस जगह पर पहुंचा है। वह बॉडी बिल्डिंग में शहर का नाम रोशन करना चाहते है।

वहीं, कोच पप्पू राय आकाश मल्लिक की सफलता से काफी खुश है। पप्पू राय ने कहा कि आकाश शुरू में उनके यहां काम करने आया था। काम के साथ उन्होंने आकाश मल्लिक को कोचिंग देना शुरू किया। आकाश की मेहनत आज रंग लाई है। कोलकाता में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर आकाश ने अपने शहर का नाम रोशन किया है। आगे उन्होंने कह कि वर्तमान में कुछ युवा नशे की दलदल में फंस रहे है। वैसे युवा जिम में आकर नशे से दूर अपना एक जीवन को स्वस्थ और भविष्य बना सकते है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişdeneme bonusugrandpashabet girişbahsegel girişcasibomcasibom