सिलीगुड़ी, 26 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर में लॉकडाउन चला रहा है। जिला प्रशासन की ओर से अगले बुधवार तक शहर में लाॅकडाउन किया गया है। इसके बावजूद भी रविवार को शहर के विभिन्न बाजारों में भीड़ देखी गई।
कई बाजारों में सामाजिक दूरी को नजरअंदाज करते हुए लोगों की भीड़ जुटी थी। गेट बाजार, सुभाषपल्ली बाजार, शांतिनगर और विभिन्न बाजारों का नजारा बिल्कुल एक ही था।
वहीं,कई विक्रेता नाक और मुंह की जगह मास्क को लटका कर सब्जियां बेचते देखे गए तो कई खरीदारों में जागरूकता की कमी साफ़ देखी गई। बाजार कमिटियों की ओर से माइकिंग के बाद भी किसी प्रकार का प्रभाव नहीं दिखा। अब इस दृश्य को देख एक बार फिर जागरूकता को लेकर सवाल उठने लगे हैं।