सिलीगुड़ी, 18 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के विभिन्न स्कूलों के पूर्व विद्यार्थियों ने एक बार फिर से स्कूल यूनिफॉर्म के रंग बदलाव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। लेकिन इस बार व्यक्तिगत रूप से नहीं बल्कि एकजुट होकर पूर्व विद्यार्थी आंदोलन में शामिल हुए है।
आज सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क संलग्न इलाके से एक रैली निकाली गई। इस रैली में पूर्व विद्यार्थियों ने ‘आमादेर पोशाक फिरिये दाओ’ के नारे लगाये। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सरकार द्वारा स्कूल यूनिफॉर्म बदलने के फैसले के विरोध में विभिन्न स्कूलों के छात्रों, अभिभावकों और पूर्व विद्यार्थी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
वहीं, आज सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल, तराई तारापद आदर्श विद्यालय सहित कई स्कूलों के पूर्व छात्रों ने एक साथ मिलकर एक रैली निकाली। उनकी मांग है कि नीला और सफेद नहीं बल्कि उन्हें उनका ही यूनिफॉर्म चाहिए। इस संबंध में पूर्व विद्यार्थियों ने कहा कि मैं सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। क्योंकि हर स्कूल के यूनिफॉर्म में स्कूल से जुड़ी कई यादें होती हैं।