सिलीगुड़ी, 3 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में राधा गोबिंद मंदिर के पास बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से बाजार मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, व्यवसायी और स्थानीय लोगों के प्रयास से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
बताया गया है कि आज स्थानीय लोगों ने इलाके में एक बिजली के खंभे पर अचानक धुंआ और आग लगते देखा। इसके बाद इसकी जानकारी दमकल विभाग व पुलिस को दी गई। हाल ही में अग्निशमन केंद्र ने विधान मार्केट में जागरूकता शिविर का आयोजन कर आपातकानील स्थितियों में आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया था।
उस प्रशिक्षण का उपयोग करते हुए मार्केट कमिटी के सदस्यों और व्यवसासियों ने जल्द से जल्द आग पर काबू पा लिया। वहीं,घटना की खबर मिलते ही पानीटंकी चौकी की पुलिस,बिजली विभाग के कर्मचारी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग के अनुसार यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।