सिलीगुड़ी, 23 फरवरी (नि.सं.)। एक दुर्घटना में विश्वजीत सिद्धा ने अपना हाथ खो दिया है। लेकिन इससे उसका मनोबल कम नहीं हुआ। जी हां सिलीगुड़ी के विश्वजीत ने एक राइटर की मदद से माध्यमिक परीक्षा पास दे रहा है।
विश्वजीत सिद्धा सिलीगुड़ी नगर निगम के 34 नंबर वार्ड अंतर्गत ब्लॉक बी के रहने वाला है। वह वाल्मीकि विद्यापीठ का छात्र है और इस वर्ष की माध्यमिक परीक्षा दे रहा है। विश्वजीत को 2020 में इलेक्ट्रिक के काम करने के दौरान करंट लग गया था। एक दुर्घटना में विश्वजीत का एक हाथ काटना पड़ा था और दूसरा हाथ बेकार हो गया। हालांकि, इसके बावजूद भी वह हार नहीं माना। विश्वजीत ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी।
इस साल वह माध्यमिक परीक्षा दे रहा है। वह एक राइटर के मदद से परीक्षा दे रहा है। तृणमूल नेता गौतम गोस्वामी और 34 नंबर वार्ड कमिटी के अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती ने विश्वजीत की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। आज वे विश्वजीत के घर जाकर उसे फूलों का गुलदस्ता, मिठाई का एक पैकेट और कलम दिया। इसके अलावा वह सही से परीक्षा केंद्र तक पहुंच पाये इस लिये एक टोटो की व्यवस्था भी किया गया।