सिलीगुड़ी, 13 जनवरी (नि.सं.)। सीए किशन कुमार अग्रवाल (47) अपहरण मामले की गुत्थी सिलीगुड़ी कमिश्नरेट पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में चार अपहरणकर्ताओं को बिहार के गोपालगंज से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने फिरौती की रकम भी बरामद कर ली है।
सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त त्रिपुरारी अथर्व ने सोमवार को एक पत्रकार सम्मेलन कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाबीपाड़ा से विगत 7 जनवरी को अपहृत सीए किशन कुमार अग्रवाल को सकुशल बिहार पुलिस की मदद से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि अपहरण के बाद से जांच में जुटी सिलीगुड़ी पुलिस की एक टीम ने सुराग के माध्यम से बिहार के गोपालगंज से यह बरामदगी की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में चार अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान सिलीगुड़ी के सुकना निवासी रंजीत घिमिरे (45), असम निवासी रविन उरांव (24), अनवर हुसैन (27) एंव बिहार निवासी फैज अहमद (20) है।
अपहरणकर्ताओं के पास से फिरौती के 47 लाख रूपये, दस मोबाइल फोन, पिस्टल, जिन्दा कारतूस के साथ एक वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि फिलहाल सभी को बिहार के मोतीपुर थाने में रखा गया है। कागजी कार्रवाई के बाद सभी अपहरणकर्ताओं को सिलीगुड़ी लाया जायेगा।